You are currently viewing SSC MTS 2024 के लिए SSC ने अप्लीकेशन स्टेटस जारी करना शुरू कर दिया हैं ADMIT CARD भी जल्दी ही जारी होगा।
SSC-MTS-2024-के-लिए-SSC-ने-अप्लीकेशन-स्टेटस-जारी-करना-शुरू-कर-दिया-हैं-ADMIT-CARD-भी-जल्दी-ही-जारी-होगा।.jpg

SSC MTS 2024 के लिए SSC ने अप्लीकेशन स्टेटस जारी करना शुरू कर दिया हैं ADMIT CARD भी जल्दी ही जारी होगा।

SSC MTS 2024 आवेदक एसएससी एमटीएस एवं हवलदार भर्ती के लिए किये गए आवेदन की स्थिति जानने के लिए उम्मीदवार SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके देख सकते हैं अभ्यर्थी देख सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार हुआ या खारिज कर दिया गया। जिसका लिंक आपको इस पोस्ट में निचे मिल जायेगा।

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती ?

SSC MTS 2024 भर्ती नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार कुल 9583 रिक्तियां भरी जाएंगी, इनमे लगभग 3439 हवलदार पदों के लिए और बाकि के 6144 पद पर मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) का चयन किया जायेगा। ऑफिसियल रिकॉर्ड के अनुसार लगभग 57 लाख से अधिक (57 लाख 44 हजार 714) आवेदन हुए हैं।

SSC MTS 2024 एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती की कब होगी परीक्षा ?

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक होगी.

SSC MTS 2024 कब जारी होंगे ADMIT CARD?

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड अगले सप्ताह तक जारी हो सकते हैं। अभी तक एसएससी ईस्टर्न रीजन और कर्नाटक रीजन ने अप्लीकेशन स्टेटस जारी किया है। 

कैसे चेक करे आवेदन की  स्थिति ?

सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ इसके बाद होम पेज पर आपको दिखाई देगा SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2024 इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे उमीदवार को अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी आवेदन स्थति दिख जाएगी।  

Exam DateSSC Official Website Karnataka KYR
30th September to 14th November 2024https://ssc.gov.in/https://ssckkr.kar.nic.in/sschallticket/mts24_appstatus.aspxhttps://www.sscer.org/ac/mts2024kyr240915/KYR/kyr

This Post Has One Comment

  1. wisatabanten

    Great beat ! I wish to apprentice while you amend your website, how could i subscribe for a weblog site?
    The account helped me a appropriate deal. I were a little bit familiar of this your broadcast offered vibrant transparent idea

Leave a Reply