सरकारी नौकरी: गुजरात हाईकोर्ट में ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट 26 मई,

सरकारी नौकरी- Government Job

गुजरात हाईकोर्ट ने 244 पदों की वैकेंसी स्टेनोग्राफर और 16 पद ट्रांसलेटर की भर्ती निकाली है। आवेदन की लास्ट तारीख 26 मई, 2024 है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ट्रांसलेटर पद के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन

किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन की डिग्री।
बेसिक कंप्यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट जरूरी है।

स्टेनोग्राफर पद के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन

किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।
ग्रेड II के लिए इंग्लिश शॉर्ट हैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट।
ग्रेड III के लिए 100 शब्द प्रति मिनट शॉर्ट हैंड स्पीड।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। SC/ST/SEBC/EWS कैटेगरी और महिलाओं को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।

एक्स सर्विसमैन को सर्विस के साल घटाने के बाद तीन साल की छूट मिलेगी।

स्टेनोग्राफर के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 35 साल है।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

रिटन एग्जाम के अनुसार

वेतन

स्टेनोग्राफर ग्रेड II वेतन : 4,900-1,42,400 रुपए प्रतिमाह

स्टेनोग्राफर ग्रेड III वेतन : 39,900- 1,26,600 रुपए प्रतिमाह

ट्रांसलेटर वेतन : 35,400-1,12,400 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाए https://hc-ojas.gujarat.gov.in/
होम पेज पर आपको दिखाई देगा High Court Bharti 2024 लिंक, इस लिंक पर क्लिक करें।
अब आप सभी Columns म अपनी डिटेल्स भरे ।
इसके बाद सभी डाक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपियों को अपलोड कर दो ।
इसके बाद फीस का भी ऑनलाइन ही भुगतान कर लो।
अब सब कम्पलीट होने के बाद फॉर्म का एक प्रिंटआउट भी निकल लेना ।
डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

https://hc-ojas.gujarat.gov.in

गुजरात हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती

https://hc-ojas.gujarat.gov.in/AdvtDetailFiles/999_999_2024_5_4_189.pdf

गुजरात हाईकोर्ट अनुवादक भर्ती

https://gujarathighcourt.nic.in/hccms/sites/default/files/Recruitment_files/999_999_2024_5_4_650.pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *